Thursday, December 12, 2024
Banner Top

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में सामने आया है कि 29 फीसदी दिल्लीवासियों में एंटीबॉडी मिले हैं. यानी कि दिल्ली में लगभग 58 लाख लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी बनी पाई गई है.

सत्येंद्र जैन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली में 1 से 7 अगस्त तक सीरो सर्वे सैंपल लिए गए थे. इसमें 29.1% लोगों में इस बार एंटीबॉडी पाई गई है. यह दूसरे राउंड के सीरो सर्वे का रिपोर्ट है. पिछली बार का सैंपल साइज 21,387 था, वहीं इस बार 15,000 लोगों के सैंपल लिए गए थे. दिल्ली की आबादी लगभग 2 करोड़ है.

दूसरे राउंड के सीरो सर्वे में 28.3% पुरुष और 32.2% महिलाओं में एंटीबॉडी पाई गई है. सर्वे में 18 साल से कम उम्र के लोगों में 34.7% एंटीबॉडी पाई गई है. 18 से 49 उम्र वालों में 28.5% लोगों में और 50 साल से अधिक 31.2% लोगों में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई हैं. साउथ ईस्ट दिल्ली में सबसे अधिक 33.2% लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है. यानी इस सर्वे के मुताबिक, जुलाई महीने में 29.1% लोगों में एंटीबॉडी मिली है. यानी कुल मिलाकर 5.62% लोगों में संक्रमण बढ़ा है इसलिए एंटीबॉडी मिली हैं.

सत्येंद जैन ने कहा, ‘अच्छी बात यह मान सकते हैं कि इतने लोग ठीक हो चुके हैं लेकिन क्योंकि हम अभी भी हर्ड इम्युनिटी के लेवल तक नहीं पहुंचे हैं तो जो लोग बचे हुए हैं उनको संक्रमण का डर तो है. यानी लगभग 70 फीसदी लोग ऐसे हैं जिनको एंटीबॉडीज नहीं बनी हैं’. उन्होंने कहा, ‘ यह अच्छी बात है क्योंकि हमें कम से कम यह पता तो लग रहा है कि इतने फ़ीसदी लोग संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं.’

Banner Content
Tags: , ,

Related Article

No Related Article

0 Comments

Leave a Comment