Monday, September 16, 2024
Banner Top

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 3579 मामले सामने आए और अब तक कुल मामले 3,36,750 हो गए हैं. पिछले 24 घण्टे में 41 मरीजों की मौत हुई और अब तक कुल 6,081 की मौत हो चुकी है. वहीं, 24 घंटे में 2,186 लोग ठीक भी हुए और अब तक कुल 3,06,747 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. बीते 24 घण्टे में 56,593 टेस्ट (RT-PCR- 14,253 एंटीजन- 42,340) हुए. दिल्ली में अब तक कुल 40,83,476 टेस्ट हुए.

संक्रमण दर 6.32 फीसदी (पिछले 24 घण्टे के आंकड़े के आधार पर)
रिकवरी रेट- 91.09 फीसदी
सक्रिय मरीज़ों की दर 7.1 फीसदी
कोरोना डेथ रेट- 1.81 फीसदी
सक्रिय मरीजों की संख्या- 23,922
होम आइसोलेशन में मरीज- 14,046
कंटेंमेंट जोन की संख्या- 2716

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले तीन महीनों में पहली बार संक्रमण के नए मामले सबसे कम आए हैं. 23 जुलाई को देश में 50 हजार से कम मामले दर्ज किए गए थे. इससे पहले पिछले 2 दिनों से रोजोना कोरोना के मामले 60 हजार से नीचे आ रहे थे.

वहीं कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन आठ लाख से नीचे बनी हुई है, ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में इस वक्त 7,48,538 मामले एक्टिव हैं. वहीं कोरोना को मात देने वालों की संख्या 67 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 67,33,328 हो गई है.

Banner Content
Tags: ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment