Monday, September 16, 2024
Banner Top

IIT मद्रास ने होस्टलों में COVID-19 के मामले फैलने का हवाला देते हुए अपने विभागों, सेंटरों प्रयोगशालाओं तथा लाइब्रेरी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.  सूत्रों का कहना है कि इस महीने में अब तक 66 विद्यार्थी कोरोना पॉज़िटिव निकल चुके हैं, जबकि 700 विद्यार्थियों की जांच की जा रही है. संस्थान के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों से घर से ही काम करने के लिए कहा गया है.

शिक्षण संस्थान ने एक बयान में कहा है कि होस्टल में इस वक्त मात्र 10 प्रतिशत विद्यार्थी रह रहे हैं, और सभी की जांच की जा रही है, क्योंकि कुछ लोग पॉज़िटिव निकले. बयान के मुताबिक, होस्टलों में रह रहे विद्यार्थियों को ‘पैक्ड फूड’ की आपूर्ति की जा रही है.

बयान के अनुसार, “SoP को लागू किया गया है, ताकि तय किया जा सके कि कितने शोधार्थी तथा प्रोजेक्ट स्टाफ प्रत्येक लैब में सुरक्षित रूप से काम कर सकते हैं… जल्दी लौटने के इच्छुक शोधार्थियों को अनुमति दी गई थी, बशर्ते वे प्रोजेक्ट स्टाफ की तरह अनुमति मिलने तक तक कैम्पस से अलग रहने के लिए तैयार हों, और उनकी लैब में उनका स्थान तय हो सके…”

Banner Content
Tags: , ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment