Sunday, November 3, 2024
Banner Top

संघलोक सेवा आयोग ने कोरोनावायरस की दूसरी लहर को देखते हुए प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेज़ की प्रारंभिक परीक्षाा यानी प्रीलिमनरी एग्जाम को टाल दिया है. अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को होगी. बता दें कि यह परीक्षा 27 जून को होने वाली थी. इसके लिए 4 मार्च, 2021 को नॉटिफिकेशन जारी किया गया था, लेकिन कोविड की दूसरी लहर के चलते देश में स्थिति पहले से ज्यादा गंभीर है, इसलिए आयोग ने इसे टालने का फैसला किया है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए परीक्षा के अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा को टालने की मांग की जा रही थी.

बता दें कि पिछले साल भी कोरोना के ही चलते प्रीलिम्स को टालना पड़ा था. पिछली बार भी परीक्षाएं 4 अक्टूबर, 2020 तक के लिए टाल दी गई थीं.

इसके अलावा, इस बार भी स्कूलों में बोर्ड की और उससे निचली स्तर की कक्षाओं में परीक्षाएं टाली गई हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल परीक्षाओं की घोषणा की थी, लेकिन मार्च अंत तक संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है, वहीं 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित किया गया है.

Banner Content
Tags: , ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment