Monday, January 13, 2025
Banner Top

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस  से संक्रमित मरीजों के 37,566 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,03,16,897 हो गई. पीटीआई की खबर के मुताबिक, देश में 102 दिन बाद, महामारी के 40 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं. वहीं, लगातार दूसरे दिन संक्रमण से मौत के एक हजार से कम मामले सामने आए.

खबर के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी किए गए अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में 907 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,97,637 हो गई. पिछले 77 दिन में संक्रमण से मौत के ये सबसे कम मामले सामने आए हैं. मंत्रालय की तरफ से सोमवार को सुबह 7 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 32.90 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं.

मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 5,52,659 रह गई है, जो कुल मामलों का 1.82 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 96.87 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में इलाज कराने वाले मरीजों के मामलों में कुल 20,335 की कमी आई है. अभी तक कुल 40,81,39,287 सैम्पल की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 17,68,008 सैम्पल की जांच सोमवार को की गई.

Banner Content
Tags: ,

Related Article

0 Comments

Leave a Comment